27 जून 2025
फोटो सोर्स: @kajol
काजोल की फिल्म 'मां' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये एक हॉरर फिल्म है, जिसमें उन्हें अपनी बेटी को दैत्य से बचाते देखा जा सकता है.
'मां' में काजोल ने लीड रोल निभाया है और अजय देवगन ने इसे प्रोड्यूस किया है. काजोल ने अजय से साल 1999 में शादी की थी. एक्ट्रेस उस वक्त 24 साल की थीं.
अपने नए इंटरव्यू में काजोल ने बताया है कि उन्हें नहीं पता था कि जिंदगी में आई नई जिम्मेदारियों के साथ उन्हें क्या करना है. साथ ही वो नहीं समझ पा रही थीं कि उन्हें अपनी सास को 'मम्मी' कहने को क्यों बोला जा रहा है.
काजोल ने कहा कि अजय की मां को 'मम्मी' कहने का आइडिया उन्हें बहुत अजीब लगा था. वो बोलीं- आंटी को मम्मी बुलाना पड़ेगा? क्यों? पर मेरी एक मां ऑलरेडी है.'
उन्होंने आगे कहा, 'और वो बहुत कूल थीं. उन्होंने कभी नहीं कहा कि तुम मेरी बहू हो तो मुझे मम्मी कहकर बुलाओ. ऐसा उन्होंने कभी मुझसे नहीं कहा. उन्होंने कहा अगर ये हुआ तो खुद से होगा और ये हो गया.'
काजोल ने बताया कि उनकी सास वीणा देवगन ने ही उन्हें बेटी निसा के जन्म के बाद दोबारा काम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया था.
काजोल ने कहा, 'निसा के पैदा होने के बाद वो पहले लोगों में से थीं जिन्होंने मुझे कहा था- काम पर जाना है बेटा तो तू काम के बारे में जरूर सोचना. हम हैं न घर पर संभालने के लिए.'
'हम क्यों हैं? हम है न यहां पर. तो तुझे काम करना है तो तुझे जरूर काम करना चाहिए.' काजोल की फिल्म 'मां' की बात करें तो इसमें उनके साथ खेरिन शर्मा, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता हैं.