काजोल और आमिर खान की फिल्म 'फना' को रिलीज हुए आज 17 साल हो गए हैं. ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस रहीं काजोल ने एक किस्सा सुनाया है.
काजोल ने सुनाया किस्सा
फिल्म 'फना' में काजोल ने एक अंधी लड़की का रोल निभाया था, जो अनजाने में एक आतंकवादी के प्यार में पड़ जाती है. फिल्म में उनके हीरो आमिर खान थे.
अब फिल्म के 17 साल सेलिब्रेट करते हुए काजोल ने बताया है कि कैसे उन्हें शिफॉन सूट-सलवार पहनकर -27 डिग्री की जबरदस्त ठंड में शूटिंग करनी पड़ी थी.
काजोल लिखती हैं, 'जूनी का किरदार हमेशा मेरे लिए खास रहेगा क्योंकि मुझे इसमें अपना चश्मा नहीं पहनना पड़ा था. इसी बात पर मैं आप लोगों को मैं एक किस्सा सुनाती हूं...'
उन्होंने आगे लिखा, 'पोलैंड में हमारे शूट के पहले दिन -27 डिग्री की ठंड थी और मैंने एक पतला-सा शिफॉन का सलवार-सूट पहना था. जमी हुई झील और बर्फीली हवाओं के मैं खड़ी थी.'
'दूसरी तरफ आमिर खान ने शूट के लिए लोकल मार्केट से अच्छी मोटी जैकेट खरीदी थी. तो उसके चेहरे पर जम जाने वाला दर्द नहीं था, जो मेरे जमे हुए चेहरे पर था.'
काजोल ने ये भी कहा, 'इसमें सोने पर सुहागा ये हुआ कि पूरे गाने को हटा दिया गया था और मुंबई आकर दोबारा शूट किया गया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'क्या हम दुनिया की कभी सभी औरतों और हीरोइनों को सलाम कर सकते हैं जो सिर्फ अच्छा दिखने के लिए इतना सबकुछ करती हैं.'
फिल्म 'फना' में आमिर खान और काजोल की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. ये फिल्म भी हिट साबित हुई थी. 17 साल बाद दोनों स्टार्स को फिल्म 'सलाम वेंकी' में साथ देखा गया.