काजोल अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनके टैलेंट की हर कोई तारीफ करता है.
द ट्रायल से काजोल का OTT डेब्यू
लेकिन कई बार मिली तारीफें कुछ ऐसी होती हैं, जिन्हें वो खुद समझ नहीं पाती हैं. काजोल ने ऐसे ही एक इंसीडेंट के बारे में शेयर किया.
एक्ट्रेस ने बताया कि एक आंटी ने उनसे कहा कि वो उनकी फिल्में नहीं देखती हैं. क्योंकि वो बहुत अच्छी एक्टर हैं.
मैं शॉक्ड थी. क्योंकि अगर उन्होंने मुझे बेकार एक्टर कहा होता और तब मुझे रोते हुए स्क्रीन पर बरदाश्त ना कर पाती, मेरी फिल्में ना देखती तो समझ आता.
लेकिन अगर मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं तो मुझे रोते हुए देखने में क्या परेशानी है. ये तारीफ होनी चाहिए थी, लेकिन मुझे लगा किसी ने मुझे उल्टा थप्पड़ मारा हो.
मैं इतनी कन्फ्यूज थी कि मैं उन्हें जवाब ही नहीं दे पाई, और सिर्फ थैंक्यू आंटी कह दिया. बड़ी बात ये कि मेरे बच्चे भी यही मानते हैं.
मेरे बच्चे (निसा-युग) मेरी फिल्में नहीं देखते हैं. उनको भी यही लगता है कि मैं स्क्रीन पर इतना अच्छा रोती हूं कि वो उसे देख नहीं पाएंगे.
काजोल ने आगे बताया कि युग चाहता है कि मैं उसके पापा (अजय देवगन) की तरह फिल्में करूं. जैसे गोलमाल. मैं अंदर ही अंदर सोच में पड़ गई कि फिर बाकि की फिल्मों का क्या?
काजोल ने कहा- गोलमाल तो एक ही फिल्म है. उन्होंने जो बाकि फिल्में की वो कैसी हैं? तो क्या पापा मुझसे बुरे एक्टर हैं या मैं बेहतर हूं. मैं बहुत कन्फ्यूज हो जाती हूं.