26 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा काजोल इन दिनों अपनी फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हो रही है.
काजोल 2 बच्चों की मां हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो 12 साल की उम्र में बच्चा गोद लेना चाहती थीं.
नयनदीप रक्षित संग बातचीत में काजोल ने ये खुलासा किया है. उन्होंने कहा- मुझे बचपन से बच्चे पसंद थे. मेरा गोल था कि 12 की उम्र में मैं बच्चा गोद ले लूंगी.
तब पता नहीं था मैं 12 साल की उम्र में ये नहीं कर सकती. जैसे ही मैं 12 की हुई, पापा को कहा कि बच्चा गोद लेते हैं. मैं बच्चे का ध्यान रखूंगी.
पापा ने मुझे देखा और कहा जाओ मां से पूछो. मां ने मुझे डांटा और चुप रहने को कहा. ये भी हिदायत दी कि आगे से इसपर बात नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि बच्चा गोद लेना भी है तो 18 साल के बाद. लेकिन 18 साल का होने के बाद मैंने इस बारे में मां से कोई सवाल नहीं किया था.
काजोल ने मदरहुड के बारे में बात करते हुए कहा कि मां बनने के बाद उन्होंने सब्र रखना और धैर्य रखना सीखा. उनका कहना है बच्चों ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है, वो आज भी उनसे नया सबक सीख रही हैं.