आमिर की '3 इडियट्स' करने से काजोल ने किया था इनकार, हुआ पछतावा? बोलीं- जिसके नसीब...

12 June 2025

Credit: Instagram

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. फिल्म की कहानी और किरदार काफी अलग और बेहतरीन थे.

आमिर खान की '3 इडियट्स'

आमिर के अलावा फिल्म में शरमन जोशी, आर.माधवन और करीना कपूर का काम सभी को बेहद पसंद भी आया. लेकिन क्या आपको पता है कि करीना से पहले इस फिल्म में एक्ट्रेस काजोल को कास्ट करने का प्लान था?

हाल ही में काजोल ने खुद बताया है कि उन्हें फिल्म '3 इडियट्स' ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने बिना सोचे उसे करने से इनकार कर दिया. एक्ट्रेस का मानना है कि उनके नसीब में वो फिल्म करना नहीं लिखा था.

पिंकविला संग बातचीत में जब काजोल से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी फिल्म को नहीं करने का पछतावा है जो बाद में जाकर सुपरहिट हुई? तब एक्ट्रेस ने बताया, 'मैंने कई फिल्मों को मना किया है, सबसे अच्छा उदाहरण 3 इडियट्स है.'

'लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं है. मुझे लगता है कि वो फिल्म उनकी ही थी, जैसे कहते हैं ना कि जिसके नसीब में लिखा हुआ है, उसको ही मिलता है. मुझे लगता है कि मैंने बिना उस फिल्म के भी खुद के लिए काफी अच्छा किया है.'

काजोल को ऑफर हुआ किरदार फिल्म में करीना कपूर ने निभाया था जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें भी मिली थीं. ये फिल्म करीना के करियर में भी एक बड़ा बदलाव लेकर आई.

वहीं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े. आमिर की फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ, जो उस वक्त किसी भी हिंदी फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा.

बात करें काजोल की, तो वो बहुत जल्द फिल्म 'मां' में नजर आएंगी जो एक सुपरनेचुरल-हॉरर फिल्म है. उनकी फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और ये 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.