बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख और काजोल की खूबसूरत केमिस्ट्री और शानदार एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं.
काजोल ने अब फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्च किस्सा अपने फैंस संग शेयर किया है. कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि फिल्म के पोस्टर शूट के लिए शाहरुख को उन्हें अपने कंधों पर उठाना था और वो पूरे टाइम यही सोच रही थीं कि आखिर वो शाहरुख के कंधे पर कैसे पोज देंगी.
साल 1995 में आई DDLJ के लिए हुए उस फोटोशूट को याद करते हुए काजोल ने कहा- एक तो बेचारा शाहरुख खान खड़ा है कंधे पर उठाकर. मुझे उसके लिए बुरा लग रहा था.
काजोल ने कहा कि वो ये सोचकर भी काफी परेशान थीं कि क्या शाहरुख उन्हें अपने कंधे पर उठा पाएंगे और वो बार-बार एक्टर से इस बारे में पूछ रही थीं.
काजोल ने आगे हंसते हुए कहा कि शायद उस बात को शाहरुख खान ने मैस्कुलिनिटी पर ले लिया था कि मैं उनसे कैसे पूछ सकती हूं कि वो मुझे कंधे पर उठा सकते हैं या नहीं.
काजोल बोलीं शाहरुख ने उस समय उनसे कहा था- परेशान मत हो. मैं स्ट्रॉन्ग हूं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब वो पोस्टर फोटोशूट के लिए स्टूडियो गए तो शाहरुख ने बहुत स्वीट तरीके से उन्हें अपने कंधों पर उठाया और उन्हें बिल्कुल भारी महसूस नहीं होने दिया था.
बता दें कि काजोल और शाहरुख एक दूसरे संग काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. DDLJ के अलावा दोनों ने बाजीगर, करण-अर्जुन, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है.
दोनों की जोड़ी हमेशा हिट साबित हुए है. वैसे आपको शाहरुख-काजोल कितना पसंद हैं?