24 Oct 2024
Credit: Kajol
काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार रही हैं. आज भी हैं. 'कभी खुशी कभी गम' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
वहीं, दूसरी ओर काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन वो न तो उतनी पॉपुलर हो पाईं और न ही कुछ खास उन्होंने फिल्में कीं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में काजेल ने तनीषा संग अपने इक्वेशन पर बात की. जिस तरह से दोनों को करियर में कंपेयर किया गया, काजोल ने खुलकर बताया.
News18 Showsha को काजोल ने कहा- मुझमें और तनीषा में जब-जब कंपैरिजन हुआ, हम दोनों के बीच इम्पैक्ट आया. पर जब-जब ऐसा हुआ, हम दोनों ने बैठकर इस बारे में बात की.
"कंपैरिजन, हम दोनों के एकदम खिलाफ कभी नहीं हुआ. काफी मोमेंट्री चीजें हम दोनों के बारे में बोली गईं. पर उस समय तनीषा फिल्में कर रही थी इसलिए ये सब हुआ."
"अब तनीषा फिल्मों में नजर नहीं आ रही है. और न ही वो फिल्में कर रही है तो इसलिए अब ये कंपैरिजन आप नहीं देखेंगे या हम दोनों के लिए सुनेंगे."
बता दें कि काजोल आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'दो पत्ती' को प्रमोशन्स में बिजी चल रही हैं. वही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम 3' भी रिलीज के लिए तैयार है.