18 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी बेटी निसा देवगन संग खट्टा-मीठा बॉन्ड शेयर करती हैं. हर मां बेटी की तरह दोनों में दोस्ती है, तो नोकझोंक भी होती है.
काजोल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो अपने दोनों बच्चों- निसा और युग की दोस्त बनने की कोशिश कर रही हैं. वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा स्ट्रिक्ट नहीं होना चाहतीं.
इस बीच काजोल ने ये भी बताया कि वो अक्सर बेटी निसा देवगन से कहती हैं कि जब वो खुद मां बनेंगी तब उन्हें समझ आएगा कि एक मां होना कैसा होता है, खासकर एक बेटी की मां.
काजोल ने ये भी बताया कि उनकी बेटी निसा उन्हें इस बात का क्या जवाब देती है. एक्ट्रेस ने कहा कि निसा बेटी नहीं सिर्फ बेटों की मां बनना चाहती हैं. काजोल बोलीं- उसे लगता है बेटों को पालना आसान है.
बात करें काजोल के प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें जल्द फिल्म 'मां' में देखा जाने वाला है. इस हॉरर मूवी में काजोल का किरदार अपनी बेटी की रक्षा करता नजर आएगा.
इस फिल्म का गाना 'काली शक्ति' रिलीज हो चुका है, जिसे लेकर निसा ने एक फनी पोस्ट शेयर की थी, जो जमकर वायरल हुई. इसमें निसा ने कहा कि उन्हें देर तक सोने पर मां काजोल का काली रूप दिखता है.
फिल्म 'मां' को डायरेक्टर विशाल फुरिया ने बनाया है. इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी.