काजोल की बेटी न्यासा देवगन का बीते सालों में हुआ बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और मेकओवर हैरान करता है.
न्यासा अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और फिट दिखने लगी हैं. लेकिन इसके पीछे का राज क्या है?
न्यासा की मां काजोल ने एक इंटरव्यू में बेटी की फिटनेस और ब्यूटी हैक्स को रिवील किया है.
काजोल अपनी बेटी से ब्यूटी टिप्स लेती हैं. न्यासा को फिटनेस और हेल्थ का ज्ञान है.
न्यासा हफ्ते में 3 बार फेस मास्क लगाती हैं. न्यासा ने काजोल को भी ऐसा करने की सलाह दी है.
न्यासा फिटनेस के लिए योगा और कार्डियो करती हैं. वे पिता अजय देवगन की तरह फिटनेस लवर हैं.
रिपोर्ट है कि न्यासा खाली पेट 2-3 ग्लास गर्म पानी पीती हैं. उबले अंडे, फल और ओटमील खाती हैं.
लंच में न्यासा उबली सब्जियां, सलाद, रोटी खाती हैं. डिनर में दाल, रोटी, सब्जी और सलाद लेती हैं.