90 के दशक की ब्यूटी काजोल आज भी फिल्मी जगत में एक्टिव हैं. हाल ही में इनकी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' रिलीज हुई है.
काजोल का छलका दर्द
जल्द ही 'ट्रायल' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. काजोल दो बच्चों की मां हैं पर अंदाज इनका एकदम बिंदास नजर आता है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि जब उन्होंने निसा को जन्म दिया तो कुछ समय बाद सास ने उन्हें वापस काम पर लौटने के लिए कहना शुरू कर दिया था.
काजोल ने कहा- मेरी फैमिली बहुत सपोर्टिंग है. मेरी सास ने निसा के होने के बाद मुझे काम पर वापस लौटने के लिए प्रेरित किया था.
"उन्होंने मेरे से कहा कि तुम निसा की चिंता मत करो, हम सब हैं यहां पर. अजय ने भी मेरे लिए अपनी शूटिंग का शिड्यूल बदला था."
"अगर मैं कहीं बाहर जाकर शूट कर होती थी तो अजय मुंबई में रहते थे. हम दोनों इसी तरह मैनेज करते थे."
"जहां तक बात रही बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कपने की तो मैं क्वांटीटी से ज्यादा क्लाविटी में यकीन करती हूं."
"अगर मैं अपने बच्चों के साथ पूरे दिन में सिर्फ 10 मिनट के लिए हूं तो बिना हाथ में फोन या फिर बिना टीवी देखे बात करती हूं."
"उनसे कहती हूं कि बात करो. कैसा रहा दिन बताओ. मुझे लगता है अच्छे पेरेंट्स यही अपने बच्चों के साथ करेंगे."