12 June 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस काजोल बहुत जल्द हॉरर-सुपरनेचुरल फिल्म 'मां' में नजर आएंगी जिसे खुद उनके पति एक्टर अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. ये तीसरा मौका है जब अजय काजोल की कोई फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ये पहला मौका है जब काजोल एक हॉरर फिल्म में दिखेंगी. एक्ट्रेस आमतौर पर फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं. लेकिन फिल्म 'मां' में उनका किरदार उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
काजोल की फिल्म के सेट से एक फोटो वायरल हुई. उनके पीछे अजय देवगन कैमरा लिए खड़े नजर आए जिसके बाद फैंस के मन में ये सवाल पैदा हुआ कि क्या एक्टर ने उनकी फिल्म के कुछ सीन्स डायरेक्ट किए हैं?
अब काजोल ने इस सवाल पर रिएक्ट किया है. पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'हां उन्होंने फिल्म के क्लाइमैक्स के कुछ पार्ट्स शूट किए हैं. वो फिल्म में क्रिएटिव तौर पर भी शामिल थे. वो इसके प्रोड्यूसर हैं.'
'वो फिल्म की स्क्रिप्टिंग से लेकर पूरी मेकिंग के दौरान शामिल रहे. लेकिन विशाल इसके डायरेक्टर हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है. लेकिन हां, अजय ने क्लाइमैक्स के कुछ एक्शन सीन्स खुद शूट किए हैं.'
'इसमें VFX भी शामिल हैं जो इसकी मेकिंग के जुड़ा एक अलग ही खेल है. मुझे लगता है कि जब तक आप उसका हिस्सा नहीं बन जाते, तब तक आपको एहसास नहीं होता कि VFX कितना बड़ा काम है.'
काजोल की फिल्म 'मां' अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' के यूनिवर्स से जुड़ी है. इस फिल्म में वो एक मां का किरदार निभाएंगी जो अपनी बच्ची को कुछ सुपरनेचुरल शक्तियों से बचाएगी.
उनकी फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले 'छोरी 1 और 2' बना चुके हैं. काजोल की ये नई फिल्म 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.