शाहरुख खान की पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट गई थी. लेकिन इसके कलेक्शन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठते रहे.
ऐसे में काजोल के एक स्टेटमेंट ने इसमें आग में घी डालने जैसा काम किया है. एक्ट्रेस ने SRK से इसकी कमाई को लेकर सवाल पूछ डाला.
द ट्रायल वेब सीरीज के दौरान दिए एक इंटरव्यू का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. जहां काजोल शाहरुख की पोल खोलती दिखीं.
इस इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया अगर उन्हें मौका मिला, तो वो शाहरुख खान से क्या पूछना चाहेंगी. इसके जवाब में काजोल कहती हैं...
"शाहरुख खान! क्या पूछूं उससे. सब तो है उसका सोशल मीडिया पर. 'पठान' ने असल में कितने पैसे कमाए?" इसी के साथ वो हंसने लगती हैं.
काजोल ने तो हंसी हंसी में इस सवाल को टाल दिया, लेकिन इस पर हेटर्स की नजर जरूर पड़ गई. इसके बाद से ही मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है.
वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कमाल आर खान ने लिखा, काजोल पठान के बिजनेस का मजाक उड़ा रही हैं. जरूर घर में अजय देवगन से डिस्कस किया होगा.
बताया जाता है कि पठान ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए दुनियाभर में 1000 करोड़ तक की कमाई की थी.