सास- ननद संग शेयर की काजोल ने फोटो, फैन्स बोले- परिवार को नजर न लगे
बहुत कम बारी ऐसा देखने को मिला है, जब काजोल सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हों.
न्यू ईयर 2023 के मौके पर अजय देवगन और काजोल ने परिवार और दोस्तों संग पार्टी की.
पार्टी की फोटोज काजोल ने अब नए साल के चार दिन बीत जाने के बाद शेयर की हैं.
फोटोज में काजोल सास और ननद संग भी नजर आ रही हैं.
फैन्स परिवार को एक साथ देख वैसे तो खुश हैं, लेकिन कुछ बच्चों के बारे में पूछ रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि युग और न्यासा कहां हैं? वे दोनों होते तो परिवार पूरा लगता.
हालांकि, सास और ननद संग काजोल की फोटोज को फैन्स खूब लाइक कर रहे हैं.
काजोल के लुक की बात करें तो पार्टी में उन्होंने सिल्वर क्रॉस कॉलर टॉप पहना था.
टॉप के साथ एक्ट्रेस ने बेज कलर की जीन्स और स्पोर्ट शूज कैरी किए थे.