7 JULY 2025
Credit: Kajol \ Social Media
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो और हीरोइन की उम्र के बीच अक्सर बड़ा फासला देखा जाता है. कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो स्क्रीन पर आधी उम्र की हीरोइनों संग रोमांस करते हैं.
काजोल ने अब इंडस्ट्री के इस ट्रेंड पर बात की है. एक्ट्रेस ने एज गैप पर अपनी राय देते हुए कहा कि फिल्ममेकिंग एक तरह का बिजनेस ही है. लोग वही बनाते हैं, जो उन्हें लगता है कि वो बिकेगा.
'लल्लनटॉप' संग इंटरव्यू में काजोल से फिल्मों में हीरो और हीरोइन के बीच बड़े एज गैप पर सवाल किया गया.
इसपर काजोल ने कहा- मुझे लगता है कि इस तरह का भेदभाव सालों पहले ही एक्सेप्ट कर लिया गया था.
'उदाहरण के तौर पर रजनीकांत सर को ही ले लीजिए या किभी भी हीरो को...ऐसा कोई भी एक्टर नहीं होगा, जिसने खुद से करीब 30 साल छोटी हीरोइन संग काम ना किया हो.'
'ये बहुत लंबे समय से हो रहा है और इसपर कभी किसी ने सवाल भी नहीं उठाया है. किसी ने इस बारे में नहीं पूछा कि ये क्या हो रहा है? क्या ऐसा अभी भी होना चाहिए? हम क्या मैसेज दे रहे हैं?'
काजोल ने कहा कि फिल्ममेकर्स ऐसे सेटअप को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि ऑडियंस उसे पसंद करेगी.
फिल्ममेकिंग पर काजोल आगे बोलीं- मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कोई इतना ज्यादा सोच रहा है. हम बस ये सोच रहे हैं कि हम पिक्चर बनाना चाहते हैं.
'मैं फिर से यही कहना चाहूंगी कि फिल्ममेकिंग एक बिजनेस है. आप वही बनाओगे जो आपको लगता है कि बिकेगा.'
काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियों में हैं.