पति अजय का ये काम कभी नहीं करेंगी काजोल, क्यों बोलीं- मेरी एक बार शादी...

9 Oct 2023

Credit: Instagram

काजोल और अजय देवगन फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों की शादी को 24 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी अपनी केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना कर देते हैं. 

काजोल ने खोली अजय की पोल 

काजोल की प्रोफेशनल लाइफ में अजय कभी भी दखल नहीं देते हैं. दोनों घर में कभी फिल्मों या एक्टिंग को लेकर भी बात नहीं करते. 

काजोल ने बताया कि अजय उनकी ज्यादातर फिल्में नहीं देखते हैं. लेकिन वो पति की ज्यादातर मूवीज देखती हैं.

फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि वो पति अजय से काम को लेकर परमिशन नहीं लेती हैं.

काजोल से पूछा गया कि क्या अजय और वो एक दूसरे को एक्टिंग को लेकर टिप्स देते हैं?

इसपर एक्ट्रेस ने कहा- हम दोनों ही काफी सिक्योर हैं. हमने कभी एक दूसरे ये नहीं कहा कि इस सीन को ऐसे करना चाहिए. 

हम इस बारे में कभी बात नहीं करते हैं. हमारे पास इसके अलावा भी बात करने के लिए बहुत कुछ है.

काजोल बोलीं- हमारे दो बच्चे हैं, घर है, दो कुत्ते हैं, चार गाड़ियां हैं. इन सबके बीच मूवीज और एक्टिंग पर बात करने का टाइम ही नहीं मिलता है. 

अजय देवगन एक्टर होने के साथ एक डायरेक्टर भी हैं. काजोल से पूछा गया कि क्या पति की तरह उन्हें भी डायरेक्शन करने में इंटरेस्ट है?

इसपर एक्ट्रेस बोलीं कि अजय अपनी फिल्मों को लेकर काफी जुनूनी हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं कभी भी किसी चीज को लेकर इतनी जुनूनी नहीं होना चाहती, जो लंबे समय तक मेरी जिंदगी पर कब्जा कर ले.

ये बड़ी कमिटमेंट है. मेरी एक बार शादी हो चुकी है. मैं बार-बार अलग-अलग स्क्रिप्ट्स से शादी नहीं कर सकती.