6 June 2024
Credit: Instagram
कलर्स पर जल्द एक नया शो दस्तक देने वाला है. नाम है 'मिश्री'. इसकी लीड एक्ट्रेस हैं श्रुति बिष्ट. शो की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.
इसके प्रोमो काफी पसंद किए जा रहे हैं. ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो दूसरों की जिंदगी में मिठास घोलती है, लेकिन उसकी खुद की जिंदगी चुनौतियों से भरी है.
अगर आपको याद हो तो श्रुति वही अदाकारा हैं जो 'द ट्रायल' सीरीज में काजोल की ऑनस्क्रीन बेटी बनी थीं. वो फैमिली मैन 2, ऑउट ऑफ लव सीरीज में भी दिखी हैं.
एक्ट्रेस ने फिल्म राधे, रज्जो में काम किया. हिल्टर दीदी, फिर सुबह होगी, साथ निभाना साथिया, बालवीर, पांड्या स्टोरी, मेरे साई जैसे पॉपुलर शोज में साइड रोल किए.
लेकिन अब श्रुति के करियर ने यू-टर्न लिया है. तमाम प्रोजेक्ट्स में सपोर्टिव रोल करने के बाद अब वो एक बड़े शो की हीरोइन बन गई हैं. 'मिश्री' उनके करियर का गेमचेंजर हो सकता है.
टीवी पर लगातार आ रही यंग एक्ट्रेसेज के बीच श्रुति अपनी धाक जमा पाती है या नहीं, शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
लेकिन एक्ट्रेस को करियर में यूं ग्रो करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने कई प्रोजेक्ट किए. अब वो 21 साल की हो गई हैं.
श्रुति सालों से काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. अब देर है एक बड़े हिट प्रोजेक्ट की. श्रुति 'मिश्री' शो में सीधी सादी लड़की के रोल में हैं.
लेकिन रियल लाइफ में वो काफी शार्प और ग्लैमरस हैं. बीते सालों में उनके लुक्स में काफी बदलाव आए हैं. अब वो पहले से ज्यादा स्टनिंग लगती हैं.