अपनी मर्जी के मालिक युग-निसा, बच्चों की परवरिश पर बोलीं काजोल- दोनों ही...

12 June 2025

Credit: Kajol

काजोल अपनी फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में हैं. ये एक हॉरर फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे हैं और पति अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. 

काजोल ने कही ये बात

27 जून को काजोल की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी उस मां पर है जो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. 

काजोल रियल लाइफ में दो बच्चों की मां हैं. निसा और युग इनके दो बच्चे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने पेरेंटिंग और बच्चों संग रिश्ते पर बात की. 

काजोल ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- दोनों ही बच्चे मेरे हैं. और दोनों ही अपने मर्जी के मालिक हैं. उन्हें जो करना होता है वो करते हैं. 

ऐसा नहीं है कि दोनों बच्चे मेरे से या अजय से ज्यादा या कम अटैच्ड हैं. दोनों अपने में रहते हैं. एक बार मैंने युग से पूछा कि वो किसकी तरह दिखना चाहता है.

मेरे या अजय में से. तो उसने पहले मेरी ओर देखा फिर बहुत आराम से कहा कि मैं युग हूं और मैं युग की ही तरह दिखना चाहता हूं. तो ये मेरे बच्चे हैं.

मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया है. उनकी खुद की पर्सनैलिटी हैं. वो अपने बारे में सोचते हैं और मुझे लगता है कि पेरेंटिंग की ये सबसे बड़ी बात भी है.