काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. आए दिन उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल होती रहती है.
काजोल ने तोड़ी चुप्पी
काजोल ने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब उनकी बेटी निसा पैपराजी को देखकर रो पड़ती थी, पर अब वो पैपराजी से मिलने वाली अटेंशन को हैंडल करना जानती हैं.
एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि एक बार वो अपनी बेटी के साथ जयपुर में थी. उस समय निसा 2 साल की थी, तभी अचानक 20 से 25 फोटोग्राफर्स आए और उन्हें घेर लिया और ये देख निसा रोने लगीं.
काजोल बताती हैं कि उस समय एक्टर्स के साथ इतनी सिक्युरिटी नहीं होती थी, इसलिए वो निसा को लेकर कार में पहुंची और उसे समझाया कि ये फोटोग्राफर्स कुछ नहीं करेंगे इनसे मत डरो.
काजोल ने बताया कि अब उनकी बेटी लाइमलाइट को डील करना जानती हैं और अब तो वो पैपराजी को बहुत अच्छे से हैंडल करना सीख चुकी है.
काजोल का कहना है कि निसा बेहद शांत तरीके से पैपराजी को हैंडल कर लेती हैं. वो बोलीं- मैं होती तो मेरी चप्पल निकल चुकी होती.
अजय देवगन ने भी फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में निसा के स्पॉटलाइट में रहने को लेकर चिंता जाहिर की थी.
अजय ने बताया कि मुझे इस बात की बहुत चिंता होती है, पर हम इसमें कुछ कर भी नहीं सकते. कईं बार ऐसी चीजें लिख दी जाती हैं, जो सच भी नही होती और अगर आप रिएक्ट करोगे तो सिचुएशन और भी मुश्किल हो जाएगी.
इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी निसा देवगन बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाना चाहतीं. फिलहाल वो स्विजरलैंड में है और अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.