सांवली रंगत-वजन पर मिले ताने, काजोल का हेटर्स को जवाब, बोलीं- 25 लोग अगर...

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काजोल बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें स्क्रीन पर देखने के बाद फैंस Waahh कहने से खुद को रोक नहीं पाते. 

काजोल की यंग स्टार्स को खास सलाह

काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस आज भी फैंस के दिल पर राज करती हैं. 

काजोल ने Zoom संग लेटेस्ट इंटरव्यू में यंग एक्टर्स को खास सलाह दी. काजोल ने कहा कि एक्टर्स को किसी के भी प्रेशर में आकर सर्जरी नहीं करानी चाहिए. 

काजोल से इंटरव्यू में पूछा गया कि वो फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने वाले यंग स्टार्स को क्या सलाह देना चाहेंगी? 

इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया-ईश्वर ने आपको एक खास तरीके से बनाया है. आप अपने लुक में जो बदलाव चाहते हैं उसके लिए मेकअप है. 

काजोल ने आगे कहा-कोई मेकअप से अपने लुक्स में बदलाव चाहता है या फिर सर्जरी से, लेकिन ये इंसान का अपना फैसला होना चाहिए. आपको इसलिए सर्जरी नहीं करानी चाहिए, क्योंकि 25 लोग आपको इसके लिए बोल रहे हैं.

काजोल ने बताया कि उनकी सांवली रंगत और वजन पर लोग ताने देते थे. चश्मा पहनने पर भी लोग कमेंट करते थे.

 हेटर्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है कि मैं उन सभी लोगों से ज्यादा इंटेलीजेंट हूं, जो मुझपर कमेंट करते थे.  

कई लोगों ने मुझसे कई चीजें बोलीं. लेकिन उन सबके बावजूद मैं अच्छा कर रही हूं. मैंने उन्हें कभी सीरियस नहीं लिया. 

काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस वेब सीरीज द- ट्रायल में दिखाई देंगी, जो 14 जुलाई को रिलीज होगी.