फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र एक वक्त बड़े स्टार थे. हर हीरोइन उनके साथ काम करना चाहती थी. धर्मेंद्र का उनकी सभी हीरोइनों से अच्छा रिलेशन था.
जब धर्मेंद्र को पड़ा थप्पड़
तनुजा और धर्मेंद्र ग्रेट बॉन्ड शेयर करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार एक्ट्रेस ने हीमैन को थप्पड़ जड़ा था. ऐसा क्यों हुआ, जानते हैं.
तनुजा ने एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र किया था. उनके मुताबिक, वो और धर्मेंद्र मूवी चांद और सूरज की शूटिंग कर रहे थे. दोनों साथ में ड्रिंक कर खूब मस्ती करते थे.
धर्मेंद्र ने तनुजा को अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी मिलवाया था. तब सनी देओल 5 साल के थे, बेटी लाली 6 महीने की थीं.
एक दिन धर्मेंद्र ने तनुजा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की. तनुजा एक्टर का ऐसा बिहेवियर देखकर हैरान रह गई थीं.
तनुजा कहती हैं- मैंने धर्मेंद्र को थप्पड़ मारा और कहा बेशर्म. मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं और तुम्हारी इतनी हिम्मत कि मेरे साथ फ्लर्ट करो.
तनुजा का ऐसा रिएक्शन देख धर्मेंद्र शर्मिंदा हो गए थे. इसके बाद एक्टर ने तनुजा को अपना राखी भाई बनाने को कहा था.
तनुजा ने कहा था- धर्मेंद्र ने शर्मिंदा होकर मुझे कहा- तनु, मेरी मां, सॉरी बोलता हूं. प्लीज मुझे अपना भाई बना लो.
धर्मेंद्र की इतनी विनती करने के बाद एक्ट्रेस ने काला धागा लेकर एक्टर की कलाई पर बांधा था.
वर्कफ्रंट पर धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. वहीं तनुजा कम ही फिल्मों में दिखती हैं.