इवेंट में बजा बेटी का गाना, सुनकर 80 साल की तनुजा ने बजाई सीटी, देखते रहे अनुपम

7 Aug 2025

Photo: Instagram/@anupamkher

5 अगस्त को मुंबई में महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स 2025 समारोह का आयोजन किया गया. जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी के साथ पहुंचीं.

तनुजा मुखर्जी ने बजाई सीटी

Photo: Instagram/@anupamkher

5 अगस्त को काजोल का बर्थडे भी था. इस मौके पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. वहीं इस फंक्शन में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी पहुंचे थे.

Photo: Instagram/@itsKajolD

अनुपम खेर को महाराष्ट्र स्टेट फिल्म पुरस्कार समारोह में राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया.

Photo: Instagram/@anupamkher

जिसमें अनुपम खेर, काजोल और तनुजा मुखर्जी साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ये वीडियो एक खास वजह से वायरल भी हो रहा है.

Photo: Instagram/@anupamkher

दरअसल काजोल की फिल्म बाजीगर का सुपरहिट गाना 'ये काली काली आंखें' जब बज रहा था, तब अनुमम खेर ने सीटी बजा दी. उन्हें ऐसा करता देख एक्ट्रेस तनुजा भी जोर से सीटी मार देती हैं.

Photo: Instagram/@anupamkher

एक्टर ने ये वीडियो अपने अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी-कभी लीजेंड्स वाकई ऐसे ही होते हैं. तनुजा जी न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि मां और एक बेहतरीन इंसान हैं और भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन हीरोइन भी हैं.'

Photo: Instagram/@anupamkher

अनुपन खेर ने आगे लिखा, 'उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट फिल्म पुरस्कार में मेरे साथ बिल्कुल किसी किशोरी की तरह सीटी बजाई. लाइफ के प्रति उनके जज्बे को सलाम. आप वाकई कमाल हैं मैम. जय हो.'

Photo: Instagram/@anupamkher