AI ने बनाई काजोल की फोटो, एक्ट्रेस बोलीं- दिखती हूं न एकदम निसा जैसी?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 मई 2023

काजोल, लेटेस्ट सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस यानी AI में हाथ आजमाया है. 

काजोल ने बनाई AI फोटो

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद की AI द्वारा डिजाइन की फोटो शेयर की है. साथ ही फैन्स से पूछा है कि आखिर, वह किसकी तरह नजर आ रही हैं?

वैसे कैप्शन में काजोल ने फैन्स से पूछे सवाल का जवाब दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी निसा देवगन की तरह दिख रही हूं.

अपनी ही फोटो पर काजोल ने निसा देवगन को टैग किया है. हालांकि, मम्मी की इस फोटो पर अबतक तो निसा ने कुछ रिएक्ट नहीं किया. 

फोटो देखने के बाद फैन्स डिवाइडेड नजर आए. कुछ ने हामी भरते हुए कहा कि हां, मैम आप निसा की तरह दिख रहे हो.

कुछ यूजर्स ने कहा कि निसा आपकी तरह दिखती है, आप उनकी तरह नहीं दिखतीं. कुछ ने तो काजोल को तबू की हमशक्ल बता दिया. 

अक्सर ही काजोल अपने फैन्स के साथ फोटोज शेयर करती हैं. पर इस बार की फोटो बहुत अलग और खास नजर आती है. 

बता दें कि काजोल ने साल 1999 फरवरी में अजय देवगन से शादी रचाई थी. 

निसा का जन्म साल 2003 में हुआ था. वहीं, बेटे युग का जन्म साल 2010 में हुआ था. काजोल अपने दोनों ही बच्चों के बेहद करीब हैं.