दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल, रिश्तेदारों से करती दिखीं बातें, यूजर्स बोले- पूजा पर ध्यान दो 

21 अक्टूबर 2023

फोटो: योगेन शाह

देशभर में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस बीच दुर्गा मां के दर्शन करने पंडालों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस काजोल को भी मां के दर्शन करते देखा गया.

दर्शन को पहुंचीं काजोल

बंगाली बेब काजोल अपने रिश्तेदारों एक साथ दुर्गा मां के दर्शन करने एक पंडाल पहुंची थीं. इस मौके पर उन्होंने खूबसूरत येलो साड़ी पहनी थी.

एक्ट्रेस का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बालों को बन में बांधे और माथे पर बिंदी लगाए काजोल बेहद प्यारी लग रही थीं. उन्होंने पीली साड़ी के साथ लाल चूड़ियां भी पहनी थीं.

काजोल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें नंगे पैर चलकर माता की पूजा के लिए जाते देखा जा सकता है.

एक्ट्रेस पंडाल में चढ़कर जाती हैं और अपनी जानकार के बगल में बैठ जाती हैं. फिर दोनों आपस में बात करने लगती हैं. ये चीज यूजर्स को पसंद नहीं आ रही है.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'प्रार्थना करो, पंचायत नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत ओवरएक्टिंग कर रही हो, कम से कम पूजा में तो ये मत करो.' 

इससे पहले काजोल को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. उनके साथ बेटे युग भी थे.