15 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
मेकअप रूम में स्वेटर बुनती दिखीं काजोल, क्यों हैरान हैं फैंस?
काजोल ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड डीवा काजोल एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती हैं.
काजोल फिल्म में हों या सोशल मीडिया पर, उन्हें देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल आ जाती है.
इस दफा काजोल ने इंस्टाग्राम पर मेकअप रूम का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि एक्ट्रेस कितनी मल्टी टास्किंग है.
एक साथ दो काम करने का हुनर बेहद कम लोगों में होता है. काजोल में ये टैलेंट कूट-कूट कर भरा है.
वीडियो में काजोल ड्रेसिंग रूम में बैठ कर मेकअप कराती दिख रही हैं. मेकअप के साथ उनका हेयरस्टाइल भी बनाया जा रहा है.
हेयर और मेकअप के बीच काजोल स्वेटर बुनती नजर आईं. मतलब बिना नजरें झुकाए काजोल फ्लो में स्वेटर बुनने में लगी हुई हैं.
वीडियो शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, हेयर, मेकअप, लाफ्टर और शौक. मल्टीटास्किंग. यानी स्वेटर बुनना काजोल का शौक है.
काजोल का ये टैलेंट देखने के बाद कई लोग सरप्राइज हो गए हैं. किसी ने कहा कि कोई इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है. वहीं किसी ने काजोल को फायर बताया.
आप काजोल की तारीफ में क्या कहेंगे.