बीच इवेंट करण ने काजोल को लगाया गले, कान में क्या कहा? फैंस बोले- किसकी चुगली की

21 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गुरुवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना लेटेस्ट कलेक्शन लॉन्च किया. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह शो स्टॉपर बने. 

करण ने काजोल को किया Kiss

फैशन इवेंट में काजोल, दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की. 

ये इवेंट काजोल और करण जौहर के फैंस के लिए बेहद खास रहा. इवेंट में अपनी बेस्ट फ्रेंड काजोल को देखकर करण काफी खुश नजर आए. Video-Varinder Chawla

उन्होंने अपनी दोस्त को देखते ही फौरन उन्हें गले लगाया और कानों में कुछ कहते दिखे, जैसे कि वो हमेशा करते आए हैं.

इस दौरान वहां तनीषा मुखर्जी भी मौजूद थीं. तनीषा बहन काजोल और करण का मिलन देखकर काफी खुश नजर आईं.

हालांकि, तनीषा ने फेस एक्सप्रेशन से लगा कि वो मोमेंट के लिए बिल्कुल रेडी नहीं थीं और करण-काजोल का मिलन उनके सरप्राइजिंग था.

सोशल मीडया पर वीडियो सामने आने के बाद हर ओर करण और काजोल की दोस्ती के चर्चे होने लगे हैं.

एक फैन ने लिखा- इनकी दोस्ती को नजर ना लगे. दूसरे ने लिखा- दोस्त हो तो ऐसे. वहीं कई लोग कह रहे हैं कुछ कुछ होता है का सीक्वल बनना चाहिए.

 बहुत सारे फैंस हार्ट इमोजी बनाकर इन पर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ये भॆी पूछ रहे हैं कि किसकी चुगली की?