काजोल की हालिया रिलीज सीरीज द ट्रायल की जबरदस्त चर्चा है. शो में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज दिखा. वो ऑनस्क्रीन किसिंग करती दिखीं.
अपने दोनों मेल को-स्टार संग काजोल ने लिपलॉक सीन दिए. इसके लिए एक्ट्रेस ने सालों बाद नो किसिंग पॉलिसी तोड़ी.
ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर अली खान उनके एक्स बॉयफ्रेंड विशाल के रोल में दिखे. सीरीज में दोनों के बीच किसिंग सीन भी फिल्माया गया.
अली का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कैसे काजोल और उनके बीच का किसिंग सीन शूट हुआ था.
अली ने कहा काजोल उनका क्रश रही हैं. द ट्रायल साइन करने से पहले उन्हें पता था इसमें उनका और काजोल का किसिंग सीन होगा.
किसिंग सीन शूट करने से पहले दोनों ने इस शॉट के बारे में बात की थी. 3-4 बार किसिंग सीन की रिहर्सल की थी.
एक्टर के मुताबिक, ये सीन बंद कमरे में शूट हुआ था. वहां क्रू के चंद लोग मौजूद थे.- उस वक्त अजय देवगन सेट पर नहीं थे.
अली को इस सीन पर कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा- एक पैसे की शर्मिंदगी या हिचकिचाना, कुछ नहीं. वो सीन प्रोफेशनल तरीके से शूट हुआ.
सीन खत्म होने के बाद अली ने काजोल से कहा- तुम खुश हो? मेरे ख्याल से मुझे ये पसंद आया. काजोल ने कहा- थैंक्यू माय डार्लिंग.
अली कहते हैं- उस सीन में कोई सेक्सुअल वाइब नही थी, बिल्कुल प्रोफेशनिल्जम था. अली हिंदी फिल्मों के अलावा पाकिस्तानी ड्रामा और हॉलीवुड मूवीज में दिखे हैं.