काजोल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में राज किया है.
काजोल आज भी अपने फैंस के दिलों में बंसती हैं
48 की उम्र में भी काजोल सुपर फिट हैं. वे अपनी फिटनेस से कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
काजोल का ग्लैमरस अंदाज आज भी बरकरार है. इंडियन हो या वेस्टर्न उनका हर लुक हिट है.
अब काजोल रेड कलर की साड़ी में दिखाई दीं. उन्होंने मैचिंग चूड़ियां भी पहनीं.
रेड साड़ी संग न्यूड ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर में काजोल का ग्लैमरस लुक देखने लायक है.
काजोल ने रेड साड़ी में पैपराजी को कई पोज भी दिए हैं.
एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस काजोल पर अपना दिल हार रहे हैं.