काजोल का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जहां वो एक पैपराजी की मदद करती दिख रही हैं.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
काजोल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, इस दौरान उन्होंने बेज कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था. एक्ट्रेस का लुक बेहद कूल था.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
लेकिन एक्ट्रेस बिना पैपराजी को एंटरटेन किए, तेजी में चलती चली जा रही थीं.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
तभी जल्दबाजी में फोटो लेते हुए एक कैमरामैन गिर पड़ता है. ये देख काजोल भी रुक जाती हैं.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
उनकी टीम कैमरामैन को उठने में मदद करती है, तो वहीं काजोल उसका फोन उठाकर देती हैं.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
इस वीडियो को देख यूजर्स को मौका मिल गया है. एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
एक ने कहा- पहले काजोल गिरती-पड़ती रहती थीं, अब लोग उन्हें देखकर गिरते हैं. दूसरे ने कहा- लगता है विमल खाकर वीक हो गया है.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
वहीं कई लोगों ने इसे पैपराजी का नया ड्रामा बताया और कहा- पहले चप्पलों का था, अब ये मार्केट में नया आया है.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो, काजोल हाल ही में द ट्रायल वेब सीरीज में नजर आई थीं. जल्द ही उनकी दो पत्ती रिलीज होने वाली है.
Credit: Paparazzo/Kajol Instagram