गिरने से बाल-बाल बचीं काजोल, देख रही थीं फोन कि अचानक... यूजर्स बोले- जरा संभलकर

21 Oct 2023

फोटो- सोशल मीडिया

हम सभी जानते हैं कि हर साल दुर्गा पूजा काजोल बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. पंडाल जाकर मां दूर्गा का आशीर्वाद लेती हैं. अपनी बेस्ट साड़ीज पहनती हैं. 

गिरने से बचीं काजोल

सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपना फोन देख रही थीं कि अचानक गिरते-गिरते बचीं.

पिंक साड़ी, बालों में पिंक गुलाब, न्यूड मेकअप में काजोल बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं कि जब वह स्टेज से दुर्गा पूजा में उतर रही थीं, तो गिरने से बाल-बाल बचीं.

एक्ट्रेस के हाथ से फोन गिर गया, उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने उन्हें संभाला और एक सख्स ने उनको फोन उठाया. पीछे खड़ा कैमरामैन भी काजोल से पूछने लगा कि क्या वो ठीक हैं? उन्हें लगी तो नहीं?

यूजर्स को काजोल का यह वीडियो देखकर हंसी आ गई. वो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये हमेशा इसी तरह कोई हुई रहती हैं. 

एक और यूजर ने लिखा- फोन के चक्कर में गिरने से बची हो, जरा आराम से चला करो और ध्यान से भी. 

बता दें कि काजोल के सपोर्ट में भी कुछ लोग आए. उनका कहना रहा कि ये तो किसी के भी साथ हो सकता है. आपको इस तरह के वीडियो सेलेब्स के नहीं बनाने चाहिए.