7 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
काजोल और शाहरुख खान की दोस्ती सालों पुरानी है. मेट गाला 2025 में किंग खान ने अपना डेब्यू किया तो उनकी बेस्ट फ्रेंड काजोल चुटकी लेने से पीछे नहीं हटीं.
शाहरुख खान मेट गाला 2025 में डिजाइनर सब्यासाची के बनाए ऑल ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे. उनकी ज्वेलरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
शाहरुख के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरने के बाद काजोल ने अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं. इनमें एक्ट्रेस को सिल्वर ज्वेलरी और ब्लैक आउटफिट पहने देखा जा सकता है.
काजोल ने अपने साथ शाहरुख की फोटो भी शेयर की और लिखा, 'हम्म, दोनों में अंतर देख पा रहे हो.' ये पोस्ट वायरल हो गई है.
इन फोटोज को देख यूजर्स खुश हो गए हैं. उन्होंने शाहरुख और काजोल को दोबारा फिल्म में देखने की डिमांड करनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'अंजलि और राहुल मैचिंग मैचिंग.'
दूसरे ने लिखा, 'और प्लीज एक पिक्चर बनाओ साथ में. हम आपको मिस कर रहे हैं.' एक और ने लिखा, 'ओह गॉड, किंग और क्वीन.' एक अन्य ने लिखा, 'आपको अपना टैलेंट दिखाने के लिए मेट गाला की जरूरत नहीं.'