22 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
ग्रीन सूट पहनकर इतराईं काजोल, पूछा- बताओ, मैं कौन सी सब्जी दिख रही, भिंडी या मेथी?
काजोल का लेटेस्ट फोटोशूट
काजोल का मजाकिया अंदाज हर किसी को गुदगुदाता है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
जितनी हंसमुख ये खुद हैं, उतना ही ये अपने फैन्स को भी हंसाना पसंद करती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार जो काजोल ने अपनी फोटोज शेयर की हैं, उसमें वह ग्रीन कॉटन पैंट सूट में नजर आ रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
डिटेलिंग पर बात करें तो कुर्ते का प्लंजिंग डीप नेक है और गोल्डन बूटियां बनी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अम्ब्रेला स्लीव्स हैं, जिसकी किनारी पर गोल्डन मैचिंग गोट लगी है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
काजोल ने इसे स्ट्रेट पैंट्स के साथ कैरी किया है. गोल्डन हील्स पहनी हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
न्यूड मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक और कानों में बड़े से गोल्डन हूप्स इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक हाथ में काजोल ने ग्रीन प्लेन चूड़ियां पहनी हैं. चेहरे की मुस्कान को देख फैन्स इनपर फिदा हो रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
और जब काजोल ने अपना यह ट्रेडिशनल लुक फैन्स के साथ शेयर किया ही है तो फिर वह उन्हें हंसाना कैसे भूल जातीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फोटो कैप्शन में काजोल ने फैन्स से पूछा है कि आखिर वह कौन सी सब्जी लग रही हैं? भिड़ी या मेथी?
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स भी सोने पे सुहागा निकले. काजोल को वह भिंडी बता रहे हैं. कुछ उन्हें ब्रॉक्ली भी कह रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम