नेताओं पर बयान देकर फंसीं काजोल, कभी लालू यादव ने पूछा था ये सवाल

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया के दौर में कब, कौन सी चीज वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता है. इन दिनों इंटरनेट पर काजोल और लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. 

काजोल का वीडियो वायरल

लालू यादव काजोल से कहते हैं- पहले हम ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म देखते थे. अबकी मूवीज में पहले के मुकाबले क्या फर्क आया है. क्या अब फिल्मों में अश्वलीलता नहीं बड़ी है?

ये सवाल सुनकर काजोल की हंसी छूट जाती है. काजोल कहती हैं- फिल्में हमारे समाज का आईना हैं. पहले भी फिल्मों में वही दिखाया जाता है कि जो समाज में होता था. 

'आज भी वही दिखाया जा रहा है, जो हो रहा है. पर हां मैं आपकी इस बात से सहमत हूं कि आज की फिल्में जो बनाई जा रही हैं. जिस तरह के गाने आ रहे हैं. कई सीन्स ऐसे होते हैं, जिन्हें बच्चों के साथ देखना मुश्किल हो जाता है.' 

ये वीडियो उस वक्त का है जब लालू यादव और काजोल ने एजेंडा आजतक के मंच पर शिरकत की थी. 

काजोल और लालू प्रसाद के वीडियो पर कई मजेदार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. मजाकिया अंदाज में बड़ी बात कहने के लिए लोग लालू प्रसाद की तारीफ कर रहे हैं.  

वहीं काजोल ने जिस तरह हंस कर अपनी बात रखी है. उसके लिए उनकी भी काफी तारीफ हो रही है. 

हाल में काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि देश के नेता पढ़े-लिखे नहीं हैं. देश को लेकर उनका कोई नजरिया नहीं है. काजोल अपने इस बयान को लेकर काफी ट्रोल भी हुई थीं. 

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजोल हाल ही में लस्ट स्टोरीज 2 और द ट्रायल सीरीज जैसी सीरीज में नजर आई हैं.