काजोल इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. लस्ट स्टोरीज के बाद वो द ट्रायल की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं.
काजोल को आया गुस्सा!
एक्ट्रेस द ट्रायल के प्रमोशन में बिजी हैं. बुधवार को सीरीज के प्रमोशन के लिए काजोल पहुंचीं. इंटरव्यू से पहले एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिए.
लेकिन यहां ऐसा कुछ हुआ कि एक्ट्रेस इरिटेट हो गईं. दरअसल, पैप्स को फोटो पोज देने के बाद काजोल वापस जा रही थीं.
काजोल जल्दबाजी में थीं. तभी एक लेडी ने काजोल को रुकने को कहा. बताया कि कुछ पैप्स ने अभी फोटो नहीं ली है. Video- Voompla
ये सुनकर काजोल इरिटेट हुईं. दोबारा पोज देने से पहले एक्ट्रेस बोलीं- इतनी देर से क्या कर रहे थे तुम लोग?
प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए काजोल ने हंसते हुए फोटोज दीं और फिर बस बोलकर वहां से टशन मारकर निकल गईं.
काजोल का चुलबुले अंदाज में इरिटेट होने का तरीका लोगों को पसंद आ रहा है. पैपराजी ने काजोल को डे लाइट में फोटो देने को कहा. Video- Voompla
इसका मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए काजोल ने कहा- नहीं मिलेगा डे लाइट में फोटो. बस करो अब, काजोल यहां पूरे फन मोड में दिखीं.
काजोल का सेंस ऑफ ह्यूमर फैंस को काफी पसंद आता है. देखते हैं द ट्रायल में वकील के रोल में वो कितना इंप्रेस करती हैं.