काजोल ने एक दिन बाद ही की सोशल मीडिया पर वापसी, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- खराब पब्लिसिटी स्टंट

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शुक्रवार को बॉलीवुड डीवा काजोल ने अचानक सोशल मीडिया को गुडबाय कह दिया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जिंदगी का सबसे कठिन इम्तिहान दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर काजोल का कमबैक 

 काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी के सबसे मुश्किल इम्तिहान का सामना कर रही हूं.'

फोटो के कैप्शन में काजोल ने लिखा, 'सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं.' इसके बाद उन्होंने अपने अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए.

काजोल का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस को उनकी टेंशन होने लगी. सभी ने उन्हें उनका ख्याल रखने के लिए कहा. 

सोशल मीडिया पर काजोल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी फिल्म का पोस्टर देखा जा सकता है. 

काजोल के कमैबक के साथ ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर्स ने लिखा, ये बहुत खराब पब्लिसिटी स्टंट था.

वहीं दूसरे ये लिखा ये किस तरह का ब्रेक था. कई अन्य फैंस कह रहे हैं कि इससे अच्छा कोई और पब्लिसिटी स्टंट नहीं मिला क्या?

 एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप पर कभी भरोसा नहीं करेंगे. 

 देखना होगा कि काजोल अपने फैंस का खोया भरोसा वापस कैसे जीतती हैं.