19 JUNE 2025
Credit: Instagram
काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के लविंग कपल माने जाते हैं. इनकी शादी को 26 साल हो चुके हैं. दोनों हर मौके पर साथ दिखाई देते हैं.
हाल ही में काजोल ने पति अजय के दूर रहने को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं कि यूजर्स डाउट में आ गए कि सब ठीक है कि नहीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अच्छा लगता है जब अजय शूट के लिए बाहर जाते हैं.
इंस्टेंट बॉलीवुड से काजोल बोलीं- दोनों चीजें अच्छी और बुरी होती हैं. कभी-कभी लगता है कि अच्छा हुआ कि 40 दिन का आउटडोर शूट है.
और कभी-कभी लगता है कि कुछ चीजों के लिए उन्हें घर पर होना चाहिए था. हम इतने सालों से साथ हैं, और ये एक जिंदगी है जिसे हमने साथ में जिया है.
अब ये सब आदत का हिस्सा बन गया है. हम दोनों इसे लेकर सहज हो चुके हैं. अजय को फिल्मों का बहुत जुनून है और अगर वो फिल्में नहीं बना पाते तो आज जो हैं, वो नहीं होते.
इसी के साथ काजोल ने ये भी माना कि उन्हें पति से कई शिकायतें रही हैं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, वो सब खत्म हो गई हैं.
काजोल बोलीं- अब कोई शिकायत नहीं है. जो भी शिकायतें थीं, उन्हें हमने सुलझा लिया है और वो सब बहुत पीछे छूट चुकी हैं.
काजोल और अजय की पहली मुलाकात 1995 में फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी और दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी. उनके दो बच्चे हैं- निसा और युग.
काजोल की हॉरर फिल्म मां 27 जून को रिलीज होने वाली है, जिसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.