3 May 2024
Credit: Instagram
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव लाइमलाइट से दूर रहते हैं. दूसरे स्टारकिड्स संग उनकी रेयर ही फोटोज सामने आती है.
अब आरव के फैंस को ट्रीट मिली है. क्योंकि उनकी यूरोप में हुई एक धमाकेदार पार्टी से फोटो सामने आई है.
इसमें वो काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा संग नजर आ रहे हैं. पैपराजी और सोशल मीडिया के फेवरेट ओरी भी फोटो में दिखते हैं.
निसा और आरव की ये फोटो ओरी ने इंस्टा पर शेयर की है. ग्रे ऑफ शोल्डर ड्रेस और ओपन हेयर में निसा स्टनिंग लगीं.
आरव व्हाइट शर्ट और ब्लैक बो टाई में हैंडमस लगे. वो नीचे देखते हुए स्माइल कर रहे हैं. ओरी और उनकी एक फ्रेंड भी वहां मौजूद हैं.
इस फोटो को देखने के बाद फैंस की नजरें आरव की किलर पर्सनैलिटी से नहीं हट रही है. यूजर्स का मानना है आरव काफी बड़े हो गए हैं.
यूजर ने लिखा- खिलाड़ी जूनियर कूल लग रहे हैं. वहीं कई यूजर्स एक बार में आरव को पहचान ही नहीं पाए.
आरव की कम झलक फैंस को देखने को मिलती है, इसलिए स्टारकिड को देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.
आरव सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं. उन्हें स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में ज्यादा इंटरेस्ट है. खबरें हैं आरव सिंगापुर में स्टडी कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था बेटे को एक्टिंग लाइन में आने का शौक नहीं है. वो चाहते हैं बेटा अपने सपनों को फॉलो करे.