Source: Instagram/Yogen Shah
16 Feb 2023
शॉर्ट ड्रेस में काजोल की बेटी न्यासा, हैवी मेकअप करने पर ट्रोल, यूजर्स बोले- सर्जरी की दुकान
क्यों ट्रोल हो रहीं न्यासा देवगन?
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
हाल ही में बी-टाउन स्टारकिड्स की एक पार्टी हुई थी. जहां न्यासा ने अपने ग्लैमरस अंदाज का तड़का लगाया था.
पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में न्यासा देवगन ने पूरी लाइमलाइट लूट ली थी. पर अपने हैवी मेकअप की वजह से वे ट्रोल हो रही हैं.
न्यासा का पार्टी में जाते हुए वीडियो वायरल है जिसमें उनका हैवी मेकअप साफ नजर आता है. बस फिर क्या था, यूजर्स को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया.
एक यूजर ने लिखा- ओवरलोडेड मेकअप, दूसरे ने लिखा- इतना मेकअप कर लिया. मेकअप में थोड़ा सा मुंह नजर आ रहा है.
लोगों ने न्यासा के लुक और उनकी शॉर्ट ड्रेस पर भी कमेंट किया है. एक ने न्यासा को सर्जरी की दुकान बताया है.
यूजर लिखता है- पैसा है तो क्या कुछ नहीं हो सकता. यूजर ने पूछा- इतना हाईलाइटर क्यों? मुझे दे दो. मैं गरीब हूं.
कईयों का कहना है इतना मेकअप करने के बाद भी न्यासा अच्छी नहीं लग रही हैं. लोगों ने न्यासा को कम मेकअप करने की नसीहत दी है.
Video Credit: Instant Bollywood
वीडियो में न्यासा ओपन हेयर्स, व्हाइट हील्स में दिखती हैं. पिंक लिपस्टिक, आईशैडो और ब्लशर ने उनके मेकअप को हाईलाइट किया.
न्यासा के लुक पर लोगों के किए कमेंट्स तो आपने जान लिए. आपको कैसा लगा स्टारकिड का लुक?