15 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सिम्पल लुक में काजोल की बेटी निसा, फैन्स बोले- इतनी जल्दी में कहां जा रही हो?

निसा का सिम्पल अंदाज

अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी निसा ने हाल ही में अपने नाम का सही प्रननसिएशन बताया था. 

अब निसा को मुंबई में एक सलून के बाहर स्पॉट किया गया. मुंह पर मास्क लगाए निसा, जल्दी में सलून से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं. 

यूजर्स ने निसा से पूछा कि आखिर उन्हें जल्दी किस बात की है जो पैपराजी को पोज भी नहीं दिए.

पर निसा सलून से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं. उन्होंने न तो मुंह से मास्क उतारा और न पोज दिए. 

इस दौरान निसा ने मेहंदी कलर का फिटेड क्रॉप टॉप पहना हुआ था. इसके साथ ग्रे कॉर्ट्राइज पायजामा.

व्हाइट चप्पल्स के साथ हैवी मेकअप और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

बता दें कि निसा अक्सर ही दोस्तों संग पार्टी करते हुए स्पॉट होती हैं. हाल ही में इन्होंने, मौनी रॉय संग पार्टी की.

इस दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. 

इनके साथ ओरी भी दिखे थे जो हर बार की तरह इस बार भी अपने फैशनेबल अंदाज में नजर आए.