काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
न्यासा की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Pic credit: nysadevganxइन तस्वीरों में न्यासा को रेड ड्रेस में देखा जा सकता है, जिनमें वह बेहद गॉर्जियस नजर आ रही है.
Pic credit: nysadevganxएक तस्वीर में वे अपने दोस्त की गोद में बैठी दिख रही हैं, तो अन्य फोटोज में उन्हें अपनी गर्ल गैंग के साथ देखा जा सकता है.
Pic credit: nysadevganxन्यासा की इन तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक्स के जरिए उनके चाहने वाले खूब प्यार भी बरसा रहे हैं.
Pic credit: nysadevganxन्यासा की खूबसूरती देखकर एक यूजर ने लिखा है, “ये तो मां से भी सुंदर लग रही है”.
Pic credit: nysadevganxवहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये इतनी बड़ी कब हो गई.
Pic credit: nysadevganxआपको बता दें पहले न्यासा को उनके लुक के लिए काफी ट्रोल किया जाता रहा है.
Pic credit: nysadevganx