अंबानी के लिए काम करते हैं ओरी, न्यासा और जाह्नवी को नहीं मानते सेलिब्रिटी!
न्यासा-जाह्नवी के बेस्ट फ्रेंड
ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट हैं.
ओरी को अक्सर ही न्यासा देवगन, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर के साथ पार्टी करते स्पॉट किया जाता है.
ओरी को देख हर किसी के मन में सवाल आता है कि वो सिर्फ पार्टी ही करते हैं, या क्या कोई काम भी करते हैं?
ओरी ने बताया कि- मैं कोई 9-5 वाली जॉब नहीं करता. मैं काम करता हूं, लेकिन अपने ऊपर. मैं योगा, मेडिटेशन सब करता हूं.
हालांकि अगर ओरी के लिंकडिन प्रोफाइल को देखें तो उनके बायो में लिखा है कि वो रिलायंस कंपनी के चेयर पर्सन ऑफिस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.
ओरी की सभी स्टार किड्स से दोस्ती है, लेकिन वो खुद को किसी सेलिब्रिटी का दोस्त मानने से इनकार करते हैं.
ओरी ने कहा-कोई मेरा दोस्त इसलिए नहीं बना है कि वो सेलिब्रिटी है. वो सब मेरे साथ स्कूल या कॉलेज में पढ़े हैं, इसलिए मेरे दोस्त हैं.
'आप लोग उसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के दोस्त का नाम देते हैं. मेरे लिए वो मेरे खास हैं, जिनके साथ मैं हमेशा दोस्त रहना चाहता हूं. मेरे लिए वो सेलेब नहीं हैं.'
ओरी ने कहा- बहुत कम लोग होते हैं जो जल्दी बाहरी लोगों से घुलते मिलते हैं. फिल्म इंडस्ट्री से भूमि पेडनेकर मेरी अच्छी दोस्त हैं. मेरी उनकी छोटी बहन से भी अच्छी दोस्ती है.