19 JUNE 2025
Credit: Instagram
काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. काजोल हमेशा हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं.
अब लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पैपराजी कल्चर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने कहा कि जिस तरह पैप्स हर जगह सेलेब्स का पीछा करते हैं वो उनके लिए कई दफा काफी अनकंफर्टेबल हो जाता है.
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में काजोल ने कहा- मैं पैप्स को लेकर थोड़ा अलर्ट रहती हूं. मुझे लगता है कि कुछ जगहें ऐसी हैं जहां उन्हें कम से कम नहीं होना चाहिए.
जब वो लोग आपके पीछे भागते हैं, तो मुझे यह बहुत अजीब लगता है. जब आप किसी के अंतिम संस्कार में जाते हैं या जब आप किसी की डेथ सेरेमनी में शामिल होते हैं और उस वक्त कोई आपके पीछे खड़े होकर कह रहा होता है- फोटोग्राफ...फोटोग्राफ.
काजोल ने कहा कि उन्हें पैप्स का ये बिहेवियर काफी घटिया और अपमानजनक लगता है. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे ये अजीब और थोड़ा अपमानजनक लगता है.
आप लंच के लिए भी नहीं जा सकते, वरना वो कई किलोमीटर तक आपका पीछा कर रहे होते हैं. पैप्स ने मेरा जुहू से लेकर बांद्रा तक यानी शहर के आधे रास्ते तक पीछा किया था, वो भी सिर्फ यह देखने के लिए कि मैं कहां उतर रही हूं और किस बिल्डिंग में जा रही हूं.
काजोल आगे बोलीं- मेरे लिए ये डिस्टर्बिंग है, क्योंकि अगर मैं एक आम इंसान होती तो क्या वो ऐसा करते? नहीं करते.
इतना करने पर मैं उन्हें पुलिस के पास ले जाती और कहती कि ये इंसान स्कूटी पर बैठकर मेरा पीछा कर रहा है.