'काजोल भी नहीं कर सकती...', तनीषा ने दी ऐसी परफॉर्मेंस, मुरीद हुए अरशद 

20 DEC 2023

Credit: Instagram

तनीषा मुखर्जी इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा अपने हुनर का जलवा बिखेर रही हैं. 

तनीषा का धांसू डांस

इस बार उन्होंने लेटिन स्टाइल, पासो डोबले स्टाइल डांस किया. ये परफॉर्मेंस सभी को खूब पसंद आई. 

जजेस भी खूब इम्प्रेस हुए. तनीषा की परफॉर्मेंस देख जजेस ने भी तालियां बजाई और तारीफों के पुल बांधे. 

अरशद वारसी ने कहा- तनीषा मुझे लगता है पुरे खानदान में सबसे बड़ी स्टार तो आप ही हो. 

मैं सच में कहता हूं. मैं काजोल से बहुत प्यार करता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता वो ये कर पाएगी. 

इसी के साथ कोरियोग्राफर मर्जी ने कहा- मुझे नहीं लगता आप नॉन-डांसर हो. बात बस इतनी सी है कि आपका पोटेंशियल अभी तक दिखाया नहीं गया है. 

आपने बहुत स्मार्टली सारे मूव्स किए. जिस तरह उठा के स्विंग किया वो जबरदस्त था. करना बहुत मुश्किल है. 

तनीषा जजेस से मिली इतनी तारीफ सुन बेहद इमोशनल हो गईं. बढ़ते कॉम्पिटिशन के साथ एक्ट्रेस जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको अमेज कर रही हैं. 

तनीषा ने शो की शुरुआत में अपना दर्द बयां कर कहा था कि अकेले उस घर में मैं ही स्टार नहीं हूं. बाकी सब बड़े नाम हैं.