कौन हैं काजोल की को-स्टार शीबा चड्ढा? पैसों के लिए किए बेकार रोल, रहीं अंडररेटेड एक्ट्रेस

फोटो: इंस्टाग्राम

20 जुलाई 2023

'मिर्जापुर', 'बंदिश बैंडिट्स' समेत न जाने कितनी वेब सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस देकर दर्शकों के बीच पॉपुलर होने वाली शीबा किसी परिचय की मोहताज नहीं.

शीबा का रहा 25 साल का करियर

फिल्म और टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शीबा लंबा सफर तय कर चुकी हैं. अगर इनके करियर पर एक नजर डालें तो वह 25 सालों का रहा है.

पर इन 25 सालों में शीबा ने जो अपनी पहचान बनाई, वह केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म से बनाई है. 

1973 में दिल्ली में जन्मीं शीबा ने थिएटर करना शुरू किया था. साल 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम करने का मौका मिला.

इसके बाद शीबा ने 'परजानिया', 'दिल्ली 6', 'लक बाय चांस' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में काम किया. साथ ही टीवी भी करती रहीं.

पर पहचान इन्हें फिल्म 'दम लगाके हइशा' से मिली. शीबा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके करियर में आए उतार-चढ़ाव को लेकर बात की.

शीबा ने कहा कि मेरे लिए हमेशा से पैसा बड़ी चीज रही है. कई रोल्स मैंने केवल पैसों के लिए किए. 

"मेरे लिए पैसा वास्तविक चीज है. पर अब मैं करियर के उस मुकाम पर आ गई हूं, जहां मुझे मेरा 25 साल का काम देखकर पैसा ऑफर हो रहा है और मैं खुश हूं."

"ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मुझे ज्यादा पहचान दी है. हालांकि, फिल्म और टीवी का भी मेरे करियर में एक बड़ा रोल रहा है."