49 की हुईं काजोल, बर्थडे पर ट्रोल्स की लगाई क्लास, बोलीं- कौन हैं ये लोग, जो...

5 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा काजोल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. काजोल 49 साल की हो गई हैं. 

बर्थडे पर हेटर्स पर फूटा काजोल का गुस्सा

जन्मदिन के खास मौके पर काजोल फैमिली संग ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. बर्थडे के खास मौके पर काजोल ने HT को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर भी बात की.

काजोल ने कहा कि उनका बर्थडे उनकी फैमिली के लिए एक नेशनल हॉलीडे की तरह होता है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं सभी को कॉल करके मिलने के लिए बुलाती हूं. मेरा बर्थडे है तो हक जताकर बोल सकती हूं कि जरूर आना मिलने.

काजोल की बेटी निसा को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपने बच्चों निसा और युग से ट्रोलिंग को लेकर अक्सर बात करती हूं.

'मैं उनसे कहती हूं कि वो इसे सिर्फ एक चुटकी नमक की तरह ले सकते हैं. मेरा मतलब यही है कि आप इन ट्रोल्स को कितना सीरियसली ले सकते हो? और आप कैसे हर चीज का जवाब दे सकते हो?'

'रोज कुछ न कुछ निकल रहा है. रोज कुछ न कुछ बोल रहे हैं. मैं कई बार ऐसी हेडलाइन्स पढ़ती हूं कि ब्रूटली ट्रोल किया. तब मुझे ऐसा लगता है कि इसका मतलब क्या है?'

'ये लोग कौन हैं, जो मुझे और मेरी फैमिली को ब्रुटली ट्रोल करते हैं? कोई एक्टर अगर जूते पहनकर एयरपोर्ट जाता है तो उसे भी ब्रूटली ट्रोल कर दिया जाता है. इसे चुटकी भर नमक की तरह ही ले सकते हैं. '

काजोल की बात करें तो हाल ही में वो लस्ट स्टोरीज-2 और द ट्रायल वेब सीरीज में नजर आई थीं. सीरीज में एक्ट्रेस के लिपलॉक ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 

वहीं, काजोल की बेटी निसा की बात करें तो वो फिलहाल विदेश में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. निसा को अक्सर दोस्तों संग पार्टीज एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.