एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द ट्रायल' को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज से उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू किया है.
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही इस वेब सीरीज में काजोल ने दो किसिंग सीन दिए हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं.
काजोल का एक लिप-लॉक सीन एली खान के साथ है, जो इस सीरीज में उनके बॉयफ्रेंड बने हैं, तो वहीं उनका दूसरा किसिंग सीन जीशू सेन गुप्ता के साथ है, जो उनके पति का रोल निभा रहे हैं.
काजोल ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में सिर्फ दो बार किसिंग सीन दिए हैं. पहला तो उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'बेखुदी' में दिया था और दूसरा 'ये दिल्लगी' में अक्षय कुमार के साथ दिया था.
काजोल ने 29 साल बाद अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़कर इस वेब सीरीज में दो बार लिप-लॉक सीन किए हैं.
काजोल के इस अंदाज को देखकर उनके फैंस हैरान हैं. कुछ लोग उनके किसिंग सीन की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
द ट्रायल में काजोल के बॉयफ्रेंड का किरदार निभा रहे ब्रिटिश-एशियन एक्टर एली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि काजोल मेरा क्रश रही हैं और उनके साथ काम करके मैं बहुत खुश हूं. शो में हमारा फ्रेच किसिंग सीन भी है.
इस वेब सीरीज को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. बताया जा रहा है कि किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान वो सेट पर नहीं थे और ये सीन बिना किसी रिहर्सल के वन टेक में शूट हो गया.
'द ट्रायल' वेब सीरीज अमेरिकन शो 'द गुड वाइफ' का रीमेक है, जो 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो चुकी है. इसमें काजोल, एली खान, जीशू सेन गुप्ता, कुब्रा सैत जैसे कई कलाकार हैं.