काजोल की पार्टी में सास ने लूटी महफिल, कोने में खड़े दिखे पति अजय, फैंस ने पूछे सवाल

7 अगस्त 2023

Photos: Instagram

काजोल के 49वें बर्थडे सेलिब्रेशन की धूम रही. एक्ट्रेस ने परिवारवालों और दोस्तों के साथ अपने खास दिन को स्पेशल बनाया.

काजोल के बर्थडे का वीडियो

सोशल मीडिया पर काजोल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे और वत्सल सेठ केट काटते हुए दिख रहे हैं. दोनों का जन्मदिन 5 अगस्त को होता है.

काजोल वीडियो में अपने फुलऑन एंटरटेनिंग मूड में नजर आ रही हैं. उनका स्वैग देख वत्सल सेठ की हंसी नहीं रुक रही है.

बर्थडे पार्टी के इस इंसाइड वीडियो में काजोल की मां तनुजा और सास भी नजर आती हैं. सभी काजोल के लिए क्लैप कर रहे हैं.

अजय की मां बहू के लिए काफी खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में अजय देवगन सबसे पीछे खड़े होकर अपनी पत्नी को चियरअप करते दिखे.

काजोल के बर्थडे सेलिब्रेशन का ये वीडियो देख लोग अजय को ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने पूछा- क्यों अजय ने पत्नी संग फोटो क्लिक नहीं कराई?

यूजर ने अजय के इतनी दूर खड़े होने पर सवाल उठाए. शख्स लिखता है- अजय सर को इतनी दूर खड़ा किया हुआ है. दूसरे ने लिखा- अजय पीछे क्यों खड़े हैं?

किसी ने पूछा- अजय को देखो. मैं भी हर पार्टी में ऐसी खड़ा रहता हूं. यूजर लिखता है- पति कहां गया?

काजोल के लिए 2023 शानदार बीत रहा है. उनकी वेब सीरीज द ट्रायल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज में उन्होंने वकील का रोल प्ले किया है.