बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं. पर इनकी लाइफ में एक समय ऐसा आया, जब करियर में इन्हें ब्रेक लेना पड़ा.
काजोल का छलका दर्द
बच्चों की परवरिश के लिए काजोल ने कई साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखी.
हाल ही में काजोल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह काम मांगती नजर आ रही हैं.
काजोल कहती दिख रही हैं कि इस बात को कहने का कोई और आसान तरीका नहीं हो सकता है.
10000000_964024498267381_2069990415640115533_n
10000000_964024498267381_2069990415640115533_n
"मैं काम ढूंढ रही हूं. हालांकि, ऑफर्स मिले पर मैंने बच्चों की खातिर फुल टाइम मदर बनने का निर्णय लिया."
काजोल, नई जनरेशन से कम्पीट करने को लेकर थोड़ी घबराई हुई हैं, पर उनका मानना है वो इस जनरेशन के साथ काम करेंगी तो एक्टिंग फील्ड में कुछ नया ही सीखेंगी.
पर काजोल की इस वीडियो में एक ट्विस्ट है. वह यह कि वीडियो में एक्ट्रेस अपने किरदार को लेकर बात कर रही हैं.
काजोल की वेब सीरीज 'ट्रायल' आ रही है. इसमें वह एक वकील की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं.
खुद के किरदार, फुल टाइम मदर, करियर में ब्रेक को लेकर काजोल ने इस वीडियो के जरिए फैन्स को हिंट दिया है.