PC: Yogen Shah
13 Feb, 2023
काजोल की बेटी ने सेंशुअस लुक में ढाया कहर, शॉर्ट ड्रेस में न्यासा को देख फैंस हुए घायल
पिंक ड्रेस में छाईं न्यासा
काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन फैंस की फेवरेट हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब एक बार फिर न्यासा को मुंबई में स्पॉट किया गया.
न्यासा बेबी पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं. उनकी ड्रेस के फ्रंट पर बना रोज उनके लुक में चार्म एड कर रहा है.
पिंक शॉर्ट ड्रेस संग न्यासा ने ग्लोइंग पिंक मेकअप किया. पिंक आईशैडो, ग्लॉसी लिपस्टिक और पिंक ब्लशर में न्यासा गॉर्जियस लगीं.
न्यासा ने अपने ग्लैम लुक को ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.
पिंक शॉर्ट ड्रेस संग न्यासा ने व्हाइट हाई हील्स कैरी कीं. काजोल की बेटी न्यासा फैशन डीवा बन चुकी हैं.
न्यासा का ये लुक सुपर ग्लैमरस और इलैक्ट्रिफाइंग है. वो गॉर्जियस लग रही हैं.
न्यासा की तस्वीरों पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. काजोल की बेटी के इस लुक से नजरें हटाना वाकई में मुश्किल है.
एक यूजर ने न्यासा की तारीफ में कहा- पिंक रोज लग रही है. एक दूसरे यूजर ने कहा- सुपर गॉर्जियस.
ये भी देखें
इंडस्ट्री में आउटसाइडर होकर दीपिका ने सहीं मुश्किलें, टॉप पर होकर भी हैं अकेली?
4 साल से काम को तरस रही एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- एक रोल पाने के लिए न जाने...
फिल्म में शाहरुख को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- इतने बुरे दिन नहीं...
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम