'सालों पहले अलग हो जाते' इन चीजों पर टिकी काजोल-अजय की शादी, एक्ट्रेस बोलीं- अनदेखा किया...  

26 June 2025

Credit: @Kajol

इन दिनों काजोल अपनी फिल्म 'मां' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म इस फ्राइडे यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

अजय संग रिश्ते पर बोलीं काजोल 

फिल्म प्रमोशन के दौरान काजोल अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें करते देखा गया. उन्होंने अजय देवगन संग अपने रिश्ते पर भी बात की.

एक्ट्रेस ने बताया कि अजय देवगन और उनका रिश्ता सालों पहले टूट चुका होता. अगर वो दोनों रिश्तों में कई चीजों को अनदेखा ना करते.

मैरिड लाइफ पर बात करते हुए काजोल कहती हैं- मैं और अजय बिल्कुल अलग हैं. वरना हमें इतने साल नहीं लगते. हम बहुत पहले ही अलग हो गए होते.

'मैं हमेशा कहती हूं कि शादीशुदा होकर आप कुछ चीजों में बहरे हो जाते हैं और कुछ चीजें भूल जाते हैं, तो आपका रिश्ता अच्छा चलता है.'

'कभी-कभी पार्टनर की कही गईं बातों को अनसुना और अनदेखा कर देना चाहिए. ये बहुत जरूरी है.' एक्ट्रेस बताती हैं कि 'हम डेट नाइट पर नहीं जाते हैं. हम ये सब नहीं करते हैं.'

'हम फैमिली के साथ समय बिताते हैं. क्योंकि ये बहुत कम होता है, जब हम घर पर साथ होते हैं. या तो वो ट्रैवल कर रहे होते हैं और काम पर होते हैं. या फिर मैं ट्रैवल कर रही होती हूं और काम पर होती हूं.'

'इसलिए जब भी वक्त मिलता है. हम घर पर समय बिताते हैं, ना कि डेट नाइट पर होते हैं.' आगे उन्होंने कहा कि 'आपको यकीन नहीं होगा, हमारी शादी को कितने साल हो गए, लेकिन आज भी जब मैं उनसे बात करती हूं, तो शरमा जाती हूं.'