20 April, 2023 Photos: Instagram

20 साल की हुईं निसा, काजोल-अजय ने बेटी पर लुटाया प्यार, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

हैप्पी बर्थडे निसा

काजोल और अजय देवगन की लाडली निसा 20 साल की हो गई हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर बेटी को बर्थडे विश किया है.

अजय-काजोल ने बेटी पर प्यार लुटाया है. एक्टर ने निसा को अपना गर्व बताया है. वहीं काजोल ने बेटी संग अपने बॉन्ड को दिखाया है.

काजोल ने बेटी को बर्थडे विश करते हुए लिखा- ये हम हैं और हमेशा से हमारी कहानी है. तुम्हारे सेंस ऑफ ह्यूमर और माइंड से प्यार है. 

काजोल ने बताया कि उन्हें अपनी बेबी गर्ल का हर अंदाज पसंद है. वे लिखती हैं- लव यू टू बेबी गर्ल और आप हमेशा मुस्कुराएं और हमेशा मेरे साथ हंसती रहें.

तस्वीर में काजोल अपनी बेटी को निहार रही हैं. मां-बेटी के चेहरे पर क्यूट सी मुस्कान है. दोनों का बॉन्ड पसंद किया जा रहा है. 

पापा अजय देवगन ने बेटी निसा संग 4 कैंडिड फोटोज का कोलाज शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- #FatherofMyPride हैप्पी बर्थडे बेबी.

निसा अपने पेरेंट्स के काफी करीब हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर छाई रहती हैं.

निसा के लुक्स ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. 20 साल की निसा को अक्सर पार्टीज या दोस्तों संग हैंगआउट करते देखा जाता है. 

निसा का फोकस अभी स्टडी पर है. सिंगापुर के  Glion Institute of Higher Education में पढ़ाई खत्म करने के बाद वे स्विटजरलैंड में आगे की स्टडी करने गई हैं. 

काजोल की बेटी बी-टाउन स्टारकिड्स में सबसे ज्यादा फेमस हैं. निसा पेरेंट्स की तरह फिल्मी दुनिया में आती हैं या नहीं, इसकी अभी जानकारी नहीं है.